LIC लाया है सस्ते दरों पर होम लोन

LIC लाया है सस्ते दरों पर होम लोन
Spread the love

घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। हर व्यक्ति कि यह इच्छा होती है कि अपनी कमाई से एक घर खरीद सके, लेकिन कम आमदनी और ज्यादा खर्चों के कारण ये सम्भव नहीं हो पाता। हमें यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदनी होती है तो हमें कहीं न कहीं से लोन लेना पड़ता है। अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो LIC आपके लिए मौका लाया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ते ब्याज दरों पर होम लोन देने की घोषणा की है। अगर आप एलआईसी से होम लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम ब्याज दर 6.66% देनी होगी। एलआईसी एचएफएल ने जुलाई में 50 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए 6.66 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया था। कंपनी अलग अलग रेट पर कम सिबिल स्कोर वालों को होम लोन की सुविधा दे रही है। यदि आप किसी के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं, जिसका सिबिल स्कोर ज्यादा होगा उसको ही माना जाएगा।

एलआईसी एच एफ एल के अनुसार, वो सभी व्यक्ति जो किसी भी पेशे से जुड़े हुए हैं और उनका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, उन सबके लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध है। यह लोन एक सीमित समय के लिए है, जो 22 सिंतबर से 30 नवंबर 2021 तक ही मान्य है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!