चेन्नई में अधिवक्ताओं का एक समूह एस वैद्यनाथन के समर्थन में आया

चेन्नई में अधिवक्ताओं का एक समूह एस वैद्यनाथन के समर्थन में आया
Spread the love

चेन्नई
चेन्नई में अधिवक्ताओं का एक समूह उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन समर्थन में आ गया है। न्यायमूर्ति वैद्यनाथन ने हाल ही में ईसाई संस्थानों में सहशिक्षा लड़कियों के भविष्य के लिहाज से बेहद असुरक्षित होने संबंधी अपनी टिप्पणी वापस लेते हुये उस विवादित अंश को हटाने का अदालत की रजिस्ट्री को निर्देश दिया था।
मुख्य न्यायाधीश को सौंपे ज्ञापन में 82 अधिवक्ताओं के समूह ‘एडवोकेट फॉर रिफॉर्म, चेन्नई’ ने कहा कि विधिक समुदाय किसी भी फैसले की गुण-दोष के आधार पर आलोचना कर सकता है लेकिन वकीलों को न्यायाधीशों द्वारा अपने फैसले में दी गयी व्यवस्था को लेकर निजी तौर पर उनकी आलोचना का अधिकार नहीं है।
इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता आर वैगई के नेतृत्व में 64 वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर न्यायमूर्ति वैद्यनाथन के समक्ष ईसाई मिशनरियों के साथ महिलाओं से संबंधित कोई मामला सुनवाई के लिये नहीं भेजने का अनुरोध किया था। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी अनुरोध किया था कि वह संबंधित न्यायाधीश को अपना आदेश वापस लेने और इसके कुछ अन्य पैराग्राफ भी हटाने की सलाह दें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!