मुंबई का तारदेव देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका

मुंबई का तारदेव देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका
Spread the love

मुंबई
दक्षिणी मुंबई का तारदेव देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका है। यहां उपलब्ध घरों की औसत कीमत की दर 56 हजार रुपए प्रति वर्गफुट से अधिक है। संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक ने यह जानकारी दी है। एनरॉक के अनुसार, इसके बाद वर्ली और महालक्ष्मी इलाके का स्थान रहा जहां घरों की औसत कीमत की दर क्रमश: 41,500 रुपए और 40 हजार रुपए प्रति वर्गफुट है। एनरॉक ने देश के 10 सबसे महंगे आवासीय इलाकों की सूची तैयार की है। कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 56,200 रुपए प्रति वर्गफुट की दर से दक्षिणी मुंबई का तारदेव इलाका पहले स्थान पर रहा है। चेन्नई का नुंगमबक्कम 18 हजार रुपए प्रति वर्गफुट के साथ चौथे, एगमोर 15,100 रुपए प्रति वर्गफुट के साथ पांचवें तथा अन्ना नगर 13 हजार रुपए प्रति वर्गफुट के साथ सातवें स्थान पर रहा। दिल्ली का करोलबाग 13,500 रुपए प्रति वर्गफुट के साथ छठे स्थान पर रहा। गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड 12,500 रुपए प्रति वर्गफुट के साथ नौवें स्थान पर रहा। पुणे का कोरेगांव तथा कोलकाता का अलीपुर क्रमश: 12,500 रुपए प्रति वर्गफुट और 11,800 रुपए प्रति वर्गफुट के साथ आठवें तथा दसवें स्थान पर रहा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!