वेस्ट बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 668 पदों पर भर्ती

वेस्ट बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 668 पदों पर भर्ती
Spread the love

वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पश्चिम बंगाल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 668 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें (अन-आर्म्ड ब्रांच) के 494 पद और सब-इंस्पेक्टर (आर्म्ड ब्रांच) के 174 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 9 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत सूचना के लिए उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइ को विजिट कर सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर, कुल पद : 668 (अनारक्षित-366)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही उम्मीदवार को बांग्ला भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए।

वेतनमान : 7,100 से 37,600 रुपये। ग्रेड-पे 3900 रुपये।

आयु सीमा : 01 जनवरी 2019 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 वर्ष।

आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 20 से 270 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा ई-चालान के माध्यम से करना होगा।

चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता/ मापदंड परीक्षा, मेडिकल परीक्षण और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!