कोलंबिया हमले के डर से मादुरो ने बुलाई रक्षा परिषद की बैठक

कोलंबिया हमले के डर से मादुरो ने बुलाई रक्षा परिषद की बैठक
Spread the love

न्यूयार्क
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोलंबिया की ओर से हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्षा परिषद से उचित निर्णय लेने का आह्वान किया है। मादुरो ने कहा, मैंने मातृभूमि की रक्षा के लिए कोलंबिया सरकार की ओर से हमले की आशंका को ध्यान में रख कर अनुच्छेद 323 के तहत रक्षा परिषद की बैठक बुलाने का फैसला किया। उन्होंने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 10 से 28 सितंबर के बीच कोलंबिया की सीमा के पास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया जाएगा।
वेनेजुएला सैन्य अभ्यास के दौरान कोलंबिया से सटी अपनी सीमा पर वायु रक्षा प्रणाली तैनात करेगा। गौरतलब है कि वेनेजुएला में विपक्ष ने जनवरी में श्री मादुरो को सत्ता से हटाने की असफल कोशिश की थी जिसके कारण राष्ट्रपति और विपक्ष के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था। उस समय से ही वेनेजुएला और कोलंबिया के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!