क्यूबा के दो राजनयिकों को अमेरिका ने किया बाहर

क्यूबा के दो राजनयिकों को अमेरिका ने किया बाहर
Spread the love

वॉशिंगटन
संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के स्थायी मिशन के दो सदस्यों को अमेरिका छोड़ने का आदेश दिया गया है। उन पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टगस ने ट्विटर पर कहा, हम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रयास को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि विदेश विभाग ने क्यूबा के विदेश मंत्रालय से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के मिशन के दो सदस्यों को अमेरिका से तत्काल निकाले जाने की आवश्यकता है। ऑर्टगस ने कहा कि ये दोनों अपने विशेषाधिकार का दुरुपयोग कर रहे थे और अमेरिका के खिलाफ अभियान चलाने का प्रयास कर रहे थे।
हम उन अतिरिक्त कर्मचारियों की जांच जारी रखेंगे जो अपने विशेषाधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के मिशन के सभी सदस्यों की गतिविधियां सिर्फ मैनहट्टन तक ही सीमित रहेगी, जहां संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय स्थित है। क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने इस कदम की निंदा की। रोड्रिगेज ने ट्विटर पर कहा, हम संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा के स्थायी मिशन के दो अधिकारियों के अनुचित निष्कासन और राजनयिकों और उनके परिवारों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!