महिला के अंडरगारमेंट्स से निकला 29.96 लाख का सोना, पुलिस ने पकड़ा

महिला के अंडरगारमेंट्स से निकला 29.96 लाख का सोना, पुलिस ने पकड़ा
Spread the love

नई दिल्ही
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला को सोने की तस्करी में धरदबोचा। उसके पास से 29.96 लाख रुपये के सोने के छह टुकड़े व सोने के चार तार बरामद हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने सोना अपने अंत:वस्त्र और हैंडबैग में सिलकर छिपा रखा था। जबकि, एक अन्य मामले में एयरपोर्ट से 49 किलो मोरपंख के साथ एक शख्स को पकड़ा गया। आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 22 सितंबर को सूचना मिली कि एक महिला तस्करी का सोना लेकर टर्मिनल-3 पर पहुंचने वाली है। सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने मॉस्को से आई उड़ान संख्या एसयू-232 से आई एक महिला के सामान की गहनता से जांच की। जांच में उसके हैंडबैग और अंदरूनी वस्त्रों से करीब 794 ग्राम सोना बरामद हुआ। एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख के साथ दबोचा: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 49 किलो मोर पंख के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी नासिर अंसारी मूल रूप से भारतीय है। सीआईएसएफ ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक 25 सितंबर को शाम 7:15 बजे टर्मिनल-3 पर सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध यात्री दिखाई पड़ा। उसके पास तीन काफी बड़े ट्रॉली बैग थे। शक होने पर उस पर नजर रखी गई। जब वह बैगेज स्केनर पर पहुंचा तो उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान दिखा। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें मोर पंखे मौजूद थे। संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया: सीआईएसएफ ने जब पूछताछ की तो वह मोर पंखों के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। वह एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-314 से हॉन्गकॉन्ग जाने की फिराक में था। कस्टम विभाग पता लगा रहा है कि इतनी अधिक संख्या में मोर पंख वह कहां से लाया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!