पाक : बलूचिस्तान में बम धमाका, 3 की मौत, 7 घायल

पाक : बलूचिस्तान में बम धमाका, 3 की मौत, 7 घायल
Spread the love

इस्लामाबाद
देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी नेता समेत तीन अन्य की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना किला अब्दुल्ला जिले के चमन इलाके में हुई जब सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर लगाए गए बम में विस्फोट हुआ। बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के केंद्रीय नेता मौलाना मुहम्मद हनीफ भी शामिल थे। यह बम एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और इसके निशाने पर हनीफ थे। धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गयी। चमन अफगानिस्तान से लगी देश की सीमा के पास स्थित है जहां हिंसा और बम विस्फोट हुआ। दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। चमन के जिला पुलिस अधिकारी शौकत मोहम्मद ने बताया कि बलूचिस्तान में हुए धमाके में मरने वालों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को चमन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद अस्पताल में आपातकाल घोषित किया गया है। चमन को बलूचिस्तान का संवेदनशील इलाका माना जाता है क्योंकि इसकी सीमा अफगानिस्तान के अशांत कंधार प्रांत से लगती हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!