बिहार में भारी बारिश से 29 लोगों की मौत

बिहार में भारी बारिश से 29 लोगों की मौत
Spread the love

बिहार में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रभावित इलाकों के स्कूल आज भी बंद रहेंगे। इतना ही नहीं लगभग 14 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना में हालात बहुत बदतर हो गए हैं। यहां के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। मौसम विभाग ने पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
वहीं आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाने का काम कर रही हैं। साथ ही लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। 36 बोट और 75 ट्रैक्टर राहत एवं बचाव कार्य में जुटीं है। अभी तक लगभग 26 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!