हवलदार का सराहनीय काम: आत्महत्या के लिए कुएं में कूदे युवक की बचाई जान

हवलदार का सराहनीय काम: आत्महत्या के लिए कुएं में कूदे युवक की बचाई जान
Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक हवलदार ने सराहनीय काम किया है। हवलदार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक शख्स को कुएं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 24 घंटों से कुएं में फंसा हुआ था।
हवलदार को जैसे ही इस घटना की खबर मिली वो तुरंत मौके पर पहुंच गया। उसने आस-पास के लोगों की मदद से उस शख्स को बाहर निकाला। कुएं में गिरा शख्स सुरक्षित है। वहीं हवलदार ने ऐन मौके पर जो तत्परता दिखाई, जान बचाने के लिए जिस तरह जद्दोजहद की, उसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को पंडरी थाना क्षेत्र के एफसीआई इलाके के कुएं में एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक खुदकुशी करने की मंशा से कुएं में कूदा गया था। कुएं में पानी कम था। वो डूब नहीं पाया। फिर उसे लगा की अपनी जान बचानी चाहिए। फिर, किसी तरह युवक कुएं की दीवार पर चढ़ा और मदद के लिए आवाज लगाने लगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!