दिल्ली में प्रदूषण का इधर दस्तक, उधर ऑड – ईवन पर माथापच्ची शुरू!

दिल्ली में प्रदूषण का इधर दस्तक, उधर ऑड – ईवन पर माथापच्ची शुरू!
Spread the love

दिल्ली में प्रदूषण का दस्तक हो चुका है। जिसको लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है। इस बीच दिल्ली सरकार ने भी ऑड ईवन को लेकर कवायत शुरू कर दी है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऑड ईवन को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन की। केजरीवाल इसबार भी महिलाओं को ऑड-ईवन में छूट (शर्तों के साथ) दी जाएगी। लेकिन सीएनजी वाहनों को इसबार छूट नहीं दी जाएगी। फिलहाल टू-वीइलर पर यह स्कीम लागू होगी या नहीं इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है। सीएम केजरीवाल ने फाइन से जुड़ा भी कोई ऐलान नहीं किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया कि सरकार टू-वीइलर पर भी ऑड-ईवन लागू करना चाहती है। लेकिन अभी ऐसा करना मुमकिन नहीं है। सरकार इसपर चर्चा कर रही है। केजरीवाल बोले कि टू-वीइलर इतनी बड़ी संख्या में हैं कि उनपर लागू किया गया तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट उसका भार झेल नहीं पाएगा।  राजधानी दिल्ली में इसबार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा। बता दें कि जनवरी और अप्रैल 2016 में जुर्माना सिर्फ 2 हजार रुपये तक था। इसबार यह कितना होगा फिलहाल इसपर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन यह 20 हजार रुपये तक हो सकता है। ऑड-ईवन लागू होने में अब बेहद कम वक्त बचा है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल इससे जुड़े कुछ बड़े ऐलान किए। ऑड-ईवन में महिलाओं को छूट होगी। यह किस शर्त पर होगी यह केजरीवाल ने बताया। जिस गाड़ी को अकेली महिला चला रही होगी उसे छूट होगी। इसके अलावा अगर गाड़ी में सभी सवारी महिलाएं होंगी या फिर महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा होगा तो उसे छूट होगी। इसबार प्राइवेट सीएनजी वाहनों को छूट नहीं होगी। सवारी वाले वाहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) जैसे बस, टैक्सी, ऑटो पर यह लागू नहीं होगा। केजरीवाल बोले कि प्राइवेट सीएनजी कारों को पिछले दो ऑड-ईवन में छूट दी गई थी लेकिन देखने में यह आया कि जो स्टीकर दिए गए थे उनका काफी गलत इस्तेमाल हुआ था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!