‘आप’ ने किया मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य का वादा

‘आप’ ने किया मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य का वादा
Spread the love

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी ने अजेंडा 2020-2030 के तहत 251 बिंदुओं का ऐक्शन प्लान जारी किया है। पार्टी ने मुख्य रूप से पर्यावरण, सामाजिक सुधार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सोशल इकॉनमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देने का वादा किया। दिल्ली की तर्ज पर भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिए पैसे की बचत करने का इरादा जताया गया है। जिसके सहारे शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में भारी वृद्धि की जाएगी। पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर नर्सरी से 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है, साथ ही सभी प्रकार की जांच, दवाएं समेत अन्य सुविधाएं मुफ्त में दी जाएंगी। गौरतलब है कि सामाजिक बदलाव में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कामकाज को बेहद अहम माना जाता है। पार्टी ने इन दोनों क्षेत्रों में दिल्ली में काफी सकारात्मक बदलाव किए हैं, जिसकी तारीफ कई जगहों पर हुई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!