स्पेन : सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 74 घायल

स्पेन : सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 74 घायल
Spread the love

स्पेन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कैटेलोनिया प्रांत में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 74 लोगों के घायल होने के बीच बार्सिलोना के मेयर अदा कोला ने शांति और बातचीत की अपील की है। कोला ने ट्वीट कर कहा, हम शहर में शांति और बातचीत चाहते है। हम शांतिपूर्ण लोगों को कैद अथवा आरोप लगाकर अन्याय नहीं करना चाहते। हम हिंसा नहीं चाहते क्योंकि इससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। हम शांति और बातचीत की अपील करते हैं। मीडिया के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा कैटलोनिया के नौ नेताओं को सजा सुनाए जाने के बाद कैटलोनिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये और कई जगह आगजनी की जिसमें कम से कम 74 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में 25 लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी बार्सिलोना में पुलिस से भिड़ गए जहां लगभग 40,000 लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर विभिन्न वस्तुओं को फेंका, कचरे के डिब्बे में आग लगा दी और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले लाठीचार्ज किया और रबर बुलैट दागे। इसके अलावा लीडा, तररगोना और गिरोना में प्रशासनिक भवनों के पास भी झड़पों की घटनाएं हुईं। कैटेलोनिया में सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान 130 से अधिक प्रदर्शनकारी और 70 पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!