सोना 110 रुपए चमका, चांदी 300 रुपए उछली

सोना 110 रुपए चमका, चांदी 300 रुपए उछली
Spread the love

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में बुघवार को सोना 110 रुपए चमककर 39,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 300 रुपए की बढ़त लेकर 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतररष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रूख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.65 डॉलर चढ़कर 1,463.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर की बढ़त लेकर1,457.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए चढ़कर 39,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,260 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए के भाव पर टिकी रही। चांदी हाजिर 300 रुपए की बढ़त के साथ 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!