CAA प्रदर्शन : दिल्ली के जाफराबाद में भड़की हिंसा, कई वाहनों में तोड़फोड़

CAA प्रदर्शन : दिल्ली के जाफराबाद में भड़की हिंसा, कई वाहनों में तोड़फोड़
Spread the love

नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध में देशभर में हिंसा भड़क रही है। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को जाफराबाद में प्रदर्शन उग्र हो गया। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। बाद में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं हालात पर नजर बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ड्रोन भी मौके पर मंगवा लिए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही मौके पर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है। इस दौरान भड़की भीड़ ने तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की और कई अन्‍य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हिंसा को भड़कता देख सीलमपुर से जाफराबाद के रास्ते को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया है। बताया जा रहा है कि 66 फीट की इस रोड पर ही हिंसा भड़की और कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार जौहरी एंकलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। कोई भी ट्रेन यहां नहीं रुकेगी. जाफराबाद में सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। अचानक से विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने वाहनों को आग लगा दी। चर्चा है कि ये सब अफवाह फैलने के चलते हुआ है। दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट और वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी तस्दीक जरूर कर लें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!