DLF का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 414 करोड़ रुपये हुआ

DLF का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 414 करोड़ रुपये हुआ
Spread the love

नई दिल्ली

रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आय में गिरावट के बाद भी 24 प्रतिशत बढ़कर 414.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 335.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 2,405.89 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत गिरकर 1,533.34 करोड़ रुपये पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि आय में गिरावट के बाद भी लाभ बढ़ने का कारण दिसंबर तिमाही में 231 करोड़ रुपये की अचानक हुई आमदनी है।

डीएलएफ ने कहा कि कंपनी को गुरुग्राम स्थित अल्टिमा परियोजना के लिये अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस परियोजना के दूसरे चरण से उसे करीब 800 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल हुई है। परियोजना की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी तक बिक चुकी है। कंपनी तैयार परियोजनाओं की बिक्री पर ध्यान देना जारी रखेगी। कंपनी की किराया इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड को इस दौरान 278 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ तथा इसका राजस्व 1,131 करोड़ रुपये रहा। डीएलएफ ने आवासीय कारोबार के बारे में कहा कि अभी लग्जरी श्रेणी में मांग में गिरावट देखने को मिल रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!