अमूल के इस cartoon को लेकर सोशल मीडिया पर​ छिड़ गई बहस

अमूल के इस cartoon को लेकर सोशल मीडिया पर​ छिड़ गई बहस
Spread the love

नई दिल्ली

चीन में घातक कोरोना वायरस से जहां देश की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है तो वहीं दूसरे देश दूरी बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच भारत की अग्रणी दुग्ध उत्पादन कंपनी अमूल इंडिया ने एक cartoon बनाया है, जिसमें Coronavirus से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीयों की घर वापसी दिखाई गई है। हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर जंग भी छिड़ गई है। दरअसल अमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक cartoon शेयर करते हुए लिखा कि “Wuhan Se Yahaan Le Aaye”। इस cartoon में अमूल गर्ल मुंह में मास्क लगाए हुए बाकी लोगों के साथ एयर इंडिया के विमान से उतरती हुई दिखाई दे रही है। अमूल के इस cartoon को लेकर सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है। जहां कुछ इसे सही बता रहे हैं तो वही कुछ का कहना है कि कंपनी इसके जरिए लोगों तक गलत संदेश पहुंचा रही है। बता दें कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में कई देश चीन से लोगों को एयरलिफ्ट करा रहे हैं। भारत ने भी 647 लोगों को एयरलिफ्ट कर चीन से निकाला है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!