राज्य सरकार पूरी दुनिया को दिखायेगी नर्मदा गौ-कुंभ का गौरव :वित्त मंत्री

राज्य सरकार पूरी दुनिया को दिखायेगी नर्मदा गौ-कुंभ का गौरव :वित्त मंत्री
Spread the love

जबलपुर

पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा गौ-कुंभ में आज आठवें दिन भी श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। कुंभ स्थल पर सुबह से ही संत-महात्माओं का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। वित्तमंत्री तरूण भनोत की अगुवाई में गौ-कुंभ स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ यहां पहुंचने वाले प्राय: हर व्यक्ति द्वारा की गई।

नर्मदा गौ-कुंभ स्थल पर आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिहाज से की गई व्यवस्थाओं का आज भी वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी पुलिस मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी उनके साथ थे।

मप्र के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि नर्मदा गौ-कुंभ को भविष्य में अधिक व्यापक बनाया जायेगा। राज्य सरकार नर्मदा कुंभ के आयोजन को वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर रही है। ये जबलपुर के लिये बड़ी उपलब्धि होगी। कुंभ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये राज्य सरकार ने प्रयास भी प्रारंभ कर दिये हैं।

उन्होंने बताया कि भटौली से तिलवारा घाट के बीच नर्मदा रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा। श्री भनोत ने कहा कि कुंभ को याद करते हुये प्रत्येक साल कुंभ परिसर में मेले का आयोजन भी होगा। वहीं भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव को भी अब राज्य सरकार द्वारा ही आयोजित किया जायेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!