थानों में दोबारा सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

थानों में दोबारा सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू
Spread the love

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जिले के सभी थानों में सैनिटाइजेशन का कार्य दोबारा से शुरू कर दिया है। थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए एसएचओ के कमरे सहित लॉकअप को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

इससे पहले थानों के गेट पर सैनिटाइजर टनल लगाया गया था, लेकिन हर स्तर से सुरक्षा कवच बनाने के बाद भी पुलिसवाले संक्रमण से नहीं बच पा रहे थे। पुलिस में कोरोना संक्रमण का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 323 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से करीब 107 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का इलाज हो चुका है और वो ठीक होकर वापस लौटे चुके हैं।  बुधवार को उतरी दिल्ली जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

इसके अलावा सात से अधिक थानेदार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हें। ऐसे में पुलिस महकमा जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए हर जतन कर रहा है। पुलिसकर्मियों के लिए सुबह के वक्त योगाभ्यास की सुविधा से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने की जानकारी दी जा रही है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!