कोरोना महामारी के बीस इस सप्ताह पीजीए टूर में खेलेंगे अर्जुन अटवाल

कोरोना महामारी के बीस इस सप्ताह पीजीए टूर में खेलेंगे अर्जुन अटवाल
Spread the love

अर्जुन अटवाल गुरुवार से शुरू होने वाले रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में खेलने के साथ कोरोना महामारी के बीच इस तरह की किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय गोल्फर बनेंगे। पीजीए टूर जीतने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल डेट्रोएट गोल्फ क्लब में होने वाली इस 75 लाख डालर इनामी प्रतियोगिता में प्रायोजक के आमंत्रण पर खेलेंगे।

इस प्रतियोगिता में भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर सहीथ थीगाला भी हिस्सा लेंगे। थीगाला जून के पहले सप्ताह में पेशेवर बने थे और यह पीजीए टूर में दूसरा टूर्नामेंट होगा। थीगाला ने ट्रैवलर्स टूर्नामेंट के जरिये पीजीए टूर में पदार्पण किया था लेकिन वह कट से चूक गए थे। अब उन्हें एक और मौका मिला है।
लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काम करने वाले अटवाल ने इस सत्र में जो आठ टूर्नामेंट खेले हैं उनमें से छह में वह कट से चूक गए थे। वह बरमुडा चैंपियनशिप में संयुक्त 41वें और प्यूर्टोरिको ओपन में संयुक्त 50वें स्थान पर रहे थे। कोविड-19 के कारण सत्र 15 मार्च से रोक दिया गया था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!