Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update
Spread the love

प्रदेश के चार जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, चार अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। वहीं आज सुबह से राजधानी देहरादून में बादल छाए हुए हैं।

मौसम केंद्र के अनुसार आज ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। राजधानी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और तीव्र बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है।

उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में बारिश की संभावना बनी हुई है। ऑलवेदर सड़क परियोजना द्वारा यहां अनियंत्रित कटान किए जाने की वजह से यमुनोत्री हाईवे कुथनौर के पास मलबा आने से बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!