दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया नया कार्यक्रम

दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया नया कार्यक्रम
Spread the love

दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रदेश के सरकार स्कूलों के लिए ‘देश के मेंटर’ नाम का एक प्रोग्राम लॉन्च किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा के क्षेत्र में गजब की सकारात्मकता है। कुछ दिन पहले हमने ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ और ‘हैप्पीनेस करीकुलम’ की शुरूआत की थी। सबलोग इसे कौतूहलवश देख रहे थे, लेकिन इसकी महक विदेशों तक पहुंच गई है।

स्कूल में शिक्षा का काम होता है तीन चीजों के लिए बच्चों को तैयार करना। पहला अपना पेट पालने लायक बनना, दूसरा यह कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाना और तीसरा होता है अच्छा नागरिक बनाना। आज शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम का भी हमने पायलट प्रोजेक्ट किया था जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।

‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम खास कर किशोरावस्था में प्रवेश कर रहे बच्चों के लिए है। इसके तहत किशोरों को देशभर से मेंटर उपलब्ध कराए जाएंगे जिनसे वे अपने मन की बात साझा कर सकें। अच्छे मेंटर मिलने से बच्चे डिप्रेशन से बाहर आकर नाकारात्मकता और आत्महत्या जैसे विचारों से निजात पा सकेंगे। इसमें देश का कोई भी युवा या वयस्क मेंटर बनकर बच्चों को सही रास्ता दिखा सकता है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!