कोहिनूर इमारत मामला : बेटे- बेटी के साथ राज ठाकरे ईडी ऑफिस पहुंचे

कोहिनूर इमारत मामला : बेटे- बेटी के साथ राज ठाकरे ईडी ऑफिस पहुंचे
Spread the love

मुंबई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से पूछताछ करेगी। इसके लिए राज ठाकरे अपने बेटे अमित और बेटी उर्वशी के साथ ईडी आफिस पहुंच गए हैं। अब उनसे पूछताछ ईडी के अधिकारी कर रहे हैं। पूछताछ से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने एमएनएस कार्यकर्ता किसी तरह का हंगामा न करें, इसे लेकर पुलिस चौकन्नी है। इसके मद्देनजर गुरुवार सुबह एमएनएस नेता संदीप देशपांडे को हिरासत में ले लिया गया है। कोहिनूर सीटीएनएल एक रियलिटी क्षेत्र की कंपनी है। प्रवर्तन निदेशालय पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी के स्वामित्व वाले कोहिनूर सीटीएनएल में 850 करोड़ रुपए से अधिक के आईएल एंड एफएस के ऋण और निवेश की कथित अनियमितताओं की जांच करने में जुटा हुआ है। कोहिनूर सीटीएनएल एक रियलिटी क्षेत्र की कंपनी है जो पश्चिम दादर में कोहिनूर स्क्वॉयर टॉवर का निर्माण कर रही है। जोशी की कंपनी और उसके निवेश पहले से ही सवालों के घेरे में हैं क्योंकि यह लगभग 135 करोड़ रुपए के आईएल एंड एफएस के प्रमुख डिफॉल्टरों में से है। उन्मेश जोशी, ठाकरे और उनके सहयोगी द्वारा यह एक दशक पहले लॉन्च की गई थी। उनकी 421 करोड़ रुपए में विवादास्पद कोहिनूर मिल्स नंबर-3 खरीदने की योजना थी। आईएल एंड एफएस ने 2008 में अचानक कथित तौर पर इस सौदे से अपने आपको पीछे हटा लिया। महज 90 करोड़ रुपए में अपने शेयरों को बेच दिया। इससे बड़ा नुकसान हुआ और बाद में ठाकरे भी अपने शेयर बेचने के बाद इससे बाहर निकल आए। जोशी का कोहिनूर समूह उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी द्वारा स्थापित किया गया था। यह पहले कोहिनूर सीटीएनएल को नियंत्रित करता था। वहीं दूसरी ओर, कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी आ गए हैं। उद्धव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में कुछ सामने नहीं आएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!