गूगल ने डूडल बनाकर कोरोना वायरस से लड़ रहें डॉक्टर्स का किया धन्यवाद

गूगल ने डूडल बनाकर कोरोना वायरस से लड़ रहें डॉक्टर्स का किया धन्यवाद
Spread the love
दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने खास अंदाज में डूडल बनाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद किया है। कंपनी का कहना है कि समाज के प्रति योगदान देने वाले मेडिकल कर्मचारी और डॉक्टर्स के लिए इस खास डूडल को तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस समय भारत में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। साथ ही आम जनता भी कोरोना को हराने में अपना अहम योगदान दे रही है। जैसे ही आप गूगल के डूडल पर टैप करेंगे, तो आपको यहां वायरस से जुड़ी तमाम खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एक वीडियो भी साझा की गई है, जिसमें डॉक्टर्स कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स दे रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ डॉक्टर्स ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। हालांकि, वायरस की स्थिति देखते हुए लगता है कि लॉकडाउन आगे बढ़ सकता है। लेकिन सरकार ने अब तक इसको लेकर आधिकारिक सूचना नहीं दी है। भारत में इस समय कोरोना वायरस की वजह से 308 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 9,152 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, अभी तक 856 लोग ठीक हो गए हैं।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!