पौड़ी में टिड्डी दल को लेकर सतर्क हुआ कृषि विभाग

पौड़ी में टिड्डी दल को लेकर सतर्क हुआ कृषि विभाग
Spread the love

उत्तराखंड के पौड़ी में टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए जिले का कृषि विभाग भी सतर्क हो गया है। मुख्य कृषि अधिकारी ने भविष्य में टिड्डी दल के हमलों से बचने के लिए अभी से विकास खंड व न्याय पंचायत प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।

कृषि विभाग ने किसानों से टिड्डी दल के हमले से अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए सतर्क रहने की अपील की है। मुख्य कृषि अधिकारी  देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि टिड्डी दल राजस्थान से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है। प्रदेश में इसके प्रवेश का खतरा बना हुआ है।

शोर करने, खेत में धुआं करने की अपील
उन्होंने बताया कि टिड्डी दल ज्यादातर मक्की, मूंग, उड़द, गन्ना, आम व सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने किसानों से टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए एक साथ टिन के डिब्बों, थालियां बजाने, शोर करने, खेत में धुआं करने और खेत में पानी भरने की अपील की है।

राणा ने मुख्य कृषि अधिकारी के कार्यालय में 01368-221964 व कृषि निदेशालय के टोल फ्री नंबर-18001800011 पर संपर्क करने को कहा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!