“यातायात पुलिस ने चलाया अभियान रोड किनारे लगे वृक्षों व सड़क पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने मवेशियों के सींगों / गले व वृक्षों पर लगाये रेडियम –

“यातायात पुलिस ने चलाया अभियान रोड किनारे लगे वृक्षों व सड़क पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने मवेशियों के सींगों / गले व वृक्षों पर लगाये रेडियम –
Spread the love

दिनांक 07/08/21 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं संपूर्ण यातायात थाना स्टाफ द्वारा स्टेट हाईवे पर खेड़ीपुरा नाके से लेकर मक्खन भोग ढाबे तक सड़क के दोनों ओर के वृक्षों पर रेडियम पट्टियाँ लगाई गई हैं, जिससे रात्रि में वाहन चालकों को वाहन चलाने में असुविधा ना हो, साथ ही शहर में सड़क पर बैठने वाले पशुओं के सींगो पर रेडियम लगाने व गले में रेडियम की माला पहनाने का कार्य किया जा रहा है , जिससे रात्रि के समय रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ,एवं पशुओं को भी सुरक्षित किया जा सके| सडक पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल वाहन चालकों को क्षति होती है ,बल्कि कई गाय एवं अन्य पशु दुर्घटना के कारण अपाहिज हो जाते हैं एवं अनेक की मृत्यु भी हो जाती है |इन सब दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस सड़क पर बैठने वाले पशुओं के सींगों व मार्ग किनारे लगे वृक्षों पर रेडियम लगाने का कार्य कर रही है|

IMG-20210807-WA0191-1.jpg IMG-20210807-WA0192-2.jpg IMG-20210807-WA0190-0.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!