ओडिशा में सुबह से ही बारिश का दौरा जारी, जन-जीवन प्रभावित

ओडिशा में सुबह से ही बारिश का दौरा जारी, जन-जीवन प्रभावित
Spread the love

भुवनेश्वर

राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे ओडिशा में सोमवार सुबह से ही बारिश का दौरा जारी रहने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश होने से एक बार फिर कंधमाल जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाडी में बन कम दबाव के क्षेत्र के कारण कंधमाल जिला अन्तर्गत बालीगुड़ा के पास बना कलवर्ट पानी में बह गया है। 59 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग बाटागुड़ा के पास यह अस्थाई कलवर्ट पानी के तेज बहाव में बह गया है, इससे कंधमाल-कालाहांडी-रायगड़ा के बीच आवागमन टूट गया है। दोनों तरफ लोग जहां के तहां फंसे हुए हैं।

लगातार बारिश के कारण हीराकुंड जलभंडार का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। जल भंडार में जल धारण क्षमता 630 फुट है, जबकि सुबह यहां पर 615.52 फुट पर जल स्तर पहुंच गया था। जल भंडार में प्रति सेकेंड 90 हजार 364 क्यूसेक जल प्रवेश कर रहा है, जबकि 18 हजार 857 क्यूसेक जल का निष्काशन हो रहा है। ऐसे में यदि बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा और जलभंडार से बाढ़ का पानी छोड़ना पड़ा जो कि 14 अगस्त से छोड़े जाने का निर्णय लिया गया तो फिर कुछ निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!