एनआइओएस नकल प्रकरण में एक वांछित का कोर्ट में सरेंडर

एनआइओएस नकल प्रकरण में एक वांछित का कोर्ट में सरेंडर
Spread the love

एनआइओएस की परीक्षा में नकल प्रकरण के मास्टर माइंड देशबंधु स्कूल के प्रबंधक ओमियो विश्वास ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अभी उसकी पत्नी व स्कूल की प्रधानाचार्या सपना विश्वास समेत एक और व्यक्ति फरार हैं। इस मामले में सात छात्र एवं एनआइओएस के केंद्र प्रभारी सहित पोस्ट आफिस के लिपिक जेल जा चुके हैं। बता दें कि 30 अक्टूबर को शिक्षा विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम मोहनपुर में एक घर में छापामारी कर एक दर्जन छात्र-छात्राओं को एनआइओएस की परीक्षा में नकल करते पकड़ा था। पुलिस ने सात छात्रों को जेल भेज दिया था जबकि एक नाबालिग एवं पांच छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने देशबंधु स्कूल के प्रबंधक ओमियो विश्वास, उसकी पत्नी एवं प्रधानाचार्य सपना विश्वास, जीवन विश्वास तथा शुभम राय के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। तभी से उक्त चारों आरोपित फरार थे। कुछ दिन पहले आरोपित शुभम राय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में विवेचना में एनआइओएस के केंद्र प्रभारी शुभम कुमार एवं गदरपुर पोस्ट ऑफिस के लिपिक की संलिप्तता पाई गई। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बाद में पुलिस ने आरोपित मास्टर माइंड ओमियो की गिरफ्तारी के लिए कुर्की के आदेश प्राप्त कर चस्पा किए थे। सोमवार को मास्टरमाइंड ओमियो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्‍याल ने कहा कि यदि एक जनवरी तक आरोपित जीवन विश्वास सरेंडर नही करता है तो उसकी कुर्की के आदेश कोर्ट से लिए जाएंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!